रामपुर। वो रिकार्डिंग टेप, टर्न टेबिल मशीन पर चढ़ा फीता और घरों में गूंजती ग्रामोफोन की आवाज। तेजी से बदलते दौर में ऐसी दबी कि अब आकाशवाणी से भी ग्रामोफोन की ‘छुट्टी’ हो जाएगी। जी हां, जल्द ही न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि, उत्तराखंड के भी सभी आकाशवाणी केंद्र हाईटेक होंगे। यूपी की राजधानी लखनऊ और रामपुर के आकाशवाणी केंद्रों का चयन प्रथम चरण के लिए किया गया है। जहां लाइब्रेरी के डिजिटलाइजेशन का काम जोरो पर चल रहा है।
देश ही नहीं दुनिया भर में संचार के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहे हैं। ऐसे में आकाशवाणी कैसे पीछे रह सकता है। वह भी अत्याधुनिकता का चोला पहनने के लिए बेताब है। दिल्ली, जालंधर जैसे बड़े सेंटर भले ही पहले ही हाईटेक कर दिए गए हों। लेकिन, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आज भी रिकार्डिंग उतनी हाईटेक नहीं हो पाई है। इन केंद्रों पर टर्न टेबिल मशीन, टेप डेस्क, ग्रामोफोन से काम चलाया जा रहा है। लेकिन, जल्द ही ये आउट डेटेड हो चुके टेप और अन्य उपकरण आकाशवाणी से अलविदा कर दिए जाएंगे।
------------
ग्रामोफोन के बजाय अब डीएसएस बिखेरेगा जलवा
ग्रामोफोन के बजाय अब आकाशवाणी में डीएसीएस, यानी डिजिटल साउंड सिस्टम अपना जलवा बिखेरेगा। आकाशवाणी मुख्यालय के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश में लखनऊ और रामपुर के आकाशवाणी के केंद्रों का डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है। पुराने टेप आदि को कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क में सेव कर उनसे सीडी तैयार की जा रही हैं। इन दोनों केंद्रों के बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अन्य केंद्रों की टेप लाइब्रेरी का डिजिटलाइजेशन कराया जाएगा।
-------------
ये केंद्र होंगे हाईटेक
रामपुर, नजीमाबाद, बरेली, लखनऊ, इलाहबाद, गोरखपुर, आगरा, ओबरा, झांसी, कानपुर, मथुरा, वाराणसी, फैजाबाद, अल्मोड़ा, पौड़ी
-------------
बदलते दौर में सबकुछ तेजी से बदल रहा है। ऐसे में ग्रामोफोन व टेप गुजरे जमाने की बात हो चली है। अब युग हाईटेक हो रहा है। ऐसे में न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि, उत्तराखंड के सभी पंद्रह केंद्रों को हाईटेक करने का मुख्यालय से आदेश आया था, जिसे फारवर्ड करते हुए काम शुरू करा दिया गया है।
-गुलाब सिंह, अपर महानिदेशक, आकाशवाणी मध्य क्षेत्र
--------------
पहले चरण में रामपुर और लखनऊ के आकाशवाणी केंद्र को हाईटेक करने का आदेश मिला था। जिस पर हम लोगों ने काम शुरू कर दिया। ग्रामोफोन, पुराने टेप आदि सब हटाए जा रहे हैं। लाइब्रेरी व अन्य सिस्टम हाईटेक किया जा रहा है। करीब पचास फीसदी काम रामपुर आकाशवाणी पूरा कर चुका है।
-मंदीप कौर, कार्यक्रम प्रमुख, आकाशवाणी रामपुर
No comments:
Post a Comment