किसी ने बताया सपा का एजेंट तो किसी ने जताई इनके रामपुर में रहने पर धांधली की आशंका
रामपुर। आईएएस अफसर अमित किशोर पहली ही पोस्टिंग में सभी राजनैतिक दलों का टारगेट बन गए हैं। डीएम के खिलाफ सभी दल लामबंद हो गए हैं। सोमवार को रामपुर के कई नेताओं ने मुख्य चुनाव आयुक्त से दिल्ली में मुलाकात की और डीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें हटवाने की मांग की।
दरअसल, अमित किशोर रामपुर में बतौर मुख्य विकास अधिकारी आए थे। शासन ने उन्हें डीएम के पद पर पहली तैनाती भी रामपुर ही दे दी। अब जब चुनाव आए तो आयोग में शिकवा-शिकायत शुरू हो गईं। चुनाव से पहले डीएम को रामपुर से हटवाने के लिए न सिर्फ रामपुर बल्कि, प्रदेश मुख्यालय तक से नेताओं ने ताकत झोंक दी। लेकिन, डीएम को नहीं हटवा पाए। अब जब चुनाव सकुशल संपन्न हो गया। आगामी 11 मार्च को मतगणना होगी तो सभी दल डीएम के खिलाफ लामबंद हो गए हैं।
-----------
भाजपा
सोमवार को शहर विस सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश कुमार सक्सेना ने पूर्वाह्न 11 बजे सीईसी डा. नसीम जैदी से मिले और कहा कि आईएएस अफसर अमित किशोर बतौर सीडीओ रामपुर आए थे। आजम खां ने उन्हें यहां का डीएम बनवाया। तभी से उनकी आजम खां में आस्था बढ़ गई है। ऐसे में निष्पक्ष मतगणना नहीं हो सकती। चुनाव और मतगणना की निष्पक्षता के लिए डीएम रामपुर को यहां से हटवाया जाए।
---------------
कांग्रेस
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खां लाला ने पूर्वाह्न 11:30 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त से से मुलाकात की। ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा है कि पूर्व में भी वह डीएम रामपुर की शिकायत कर चुके हैं लेकिन, कार्रवाई नहीं हुई। जिससे डीएम अब उनसे रंजिश रखने लगते हैं। चुनाव वाले दिन मतदान से उन्हें रोका गया और थाने में बंद करवा दिया गया। इनके रामपुर में रहते निष्पक्ष मतगणना नहीं हो सकेगी।
----------
बसपा
बसपा प्रत्याशी डा. तनवीर अहमद पहले भी आयोग में शिकायत कर चुके हैं। सोमवार को दोपहर 12 बजे वह मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले और ज्ञापन सौंपा। जिसमें मतगणना के दौरान गड़बड़ी की आशंका जताई और आरोप लगाया कि डीएम को यहां से हटाया जाए और मगतणना के लिए स्पेशल आब्जर्वर नियुक्त कर दिया जाए। आरोप लगाया कि डीएम कैबिनेट मंत्री आजम खां के बेहद करीबी हैं, इनका हटवा बहुत जरूरी है।
------------
सपा
समाजवादी पार्टी ने डीएम-एसपी को बसपा का एजेंट करार दे दिया है। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां चुनाव आयोग में पहले ही शिकायत कर चुके हैं। उन्हें यहां से हटवाने की मांग कर चुके हैं। चार दिन पहले सपाई जिलाध्यक्ष अखलेश कुमार के नेतृत्व में मंडलायुक्त से मिले थे और यहां तक आरोप लगाया कि डीएम को हटवा दो, वर्ना ये आजम खां और अब्दुल्ला को चुनाव हरवा देंगे।
--------------------

-शिकायत करने के लिए कोई भी स्वतंत्र है। कोई भी आयोग में जा सकता है, वहां शिकायत कर सकता है। रही बात आरोपों की तो आरोप निराधार हैं। आयोग के दिशा-निर्देश और आदेशों का अक्षरशा: पालन किया जा रहा है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं बरता जा रहा है। जिला प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है और करा रहा है।
-अमित किशोर, डीएम रामपुर
No comments:
Post a Comment