रामपुर।
कृषि उत्पादन मंडी समिति में करोड़ों के वारे न्यारे किए गए हैं। प्रथम दृष्या जो जांच की गई है उसमें 32.87 करोड़ का घपला सामने आया है। जिस पर मंडी समिति सचिव ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है। वहीं, संबंधित सेक्टर प्रभारी एवं मंडी सहायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मंडी समिति में गेट पास जारी करने के नाम पर बड़ा खेल होता है। लकड़ी पर लगने वाले मंडी शुल्क और विकास सेस के नाम पर करोड़ों रुपयों की घपलेबाजी की गई है। जिसमें मंडी से जुड़े कई अधिकारियों-कर्मचारियों की गर्दन फंसना तय माना जा रहा है। मंडी समिति सचिव ने वर्ष 2012-13 से दिसंबर 2016 तक के इनपुट प्रपत्रों की जांच की जिसमें कृषि उत्पाद लकड़ी के जारी गेटपासों की संख्या और उस पर देय मंडी शुल्क एवं विकास सेस तथा जो धनराशि इस मद में जमा हुई है, उसमें 32 करोड़, 87 लाख, 4 हजार 104 रुपये का अंतर पाया गया है। जिस पर मंडी समिति सचिव ने रिपोर्ट भेजी है।
-------------
मंडी समिति सचिव की जांच में यह हुआ खुलासा

वर्ष 2012-13
31586-लकड़ी के कुल जारी हुए गेटपासों की संख्या।
6317200-गेटपासों के अनुसार औसत आवक।
368 रुपये-लकड़ी की दर प्रति कुंतल इनपुट के अनुसार।
58118240 रुपये-कुल देय मंडी शुल्क एवं विकास सेस।
11842217 रुपये-जमा मंडी शुल्क एवं विकास सेस।
46276023 रुपये की हेराफेरी सामने आई।
-----------------
वर्ष 2013-14
37859-लकड़ी के कुल जारी हुए गेटपासों की संख्या।
7571800-गेटपासों के अनुसार औसत आवक।
375 रुपये-लकड़ी की दर प्रति कुंतल इनपुट के अनुसार।
70985625 रुपये-कुल देय मंडी शुल्क एवं विकास सेस।
13128917 रुपये-जमा मंडी शुल्क एवं विकास सेस।
57856708 रुपये की हेराफेरी सामने आई।
-----------------
वर्ष 2014-15
41897-लकड़ी के कुल जारी हुए गेटपासों की संख्या।
8379400-गेटपासों के अनुसार औसत आवक।
370 रुपये-लकड़ी की दर प्रति कुंतल इनपुट के अनुसार।
77509450 रुपये-कुल देय मंडी शुल्क एवं विकास सेस।
16887691 रुपये-जमा मंडी शुल्क एवं विकास सेस।
60621759 रुपये की हेराफेरी सामने आई।
-----------------
वर्ष 2015-16
60405-लकड़ी के कुल जारी हुए गेटपासों की संख्या।
12081000-गेटपासों के अनुसार औसत आवक।
340 रुपये-लकड़ी की दर प्रति कुंतल इनपुट के अनुसार।
102688500 रुपये-कुल देय मंडी शुल्क एवं विकास सेस।
18860116 रुपये-जमा मंडी शुल्क एवं विकास सेस।
83828384 रुपये की हेराफेरी सामने आई।
-----------------
वर्ष 2016 दिसंबर तक
50187-लकड़ी के कुल जारी हुए गेटपासों की संख्या।
10037400-गेटपासों के अनुसार औसत आवक।
385 रुपये-लकड़ी की दर प्रति कुंतल इनपुट के अनुसार।
96609975 रुपये-कुल देय मंडी शुल्क एवं विकास सेस।
16488745 रुपये-जमा मंडी शुल्क एवं विकास सेस।
80121230 रुपये की हेराफेरी सामने आई।
-------------
मंडी सहायक ने पेश नहीं किए साक्ष्य
मंडी समिति सचिव ने मंडी सहायक को लकड़ी से संबंधित अभिलेख जांच के लिए प्रस्तुत करने के कई बार मौखिक एवं लिखित आदेश दिए लेकिन, सहायक ने कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया। वहीं, निरीक्षण के दौरान भी गायब रहा। जिस पर वह इस करोड़ों के घपले में शक के दायरे में है।
-----------------
टीम गठित कर कार्रवाई की संस्तुति
मंडी समिति सचिव ने पूरी जांच-पड़ताल के लिए सम्भागीय कार्यालय अथवा मंडी परिषद मुख्यालय से कम से कम चार सदस्यीय जिनमें दो विपणन और दो लेखा विशेषज्ञों की टीम गठित कर बीते पांच सालों का विशेष आडिट कराकर कार्रवाई की संस्तुति की है।
---------------
-संबंधित सेक्टर प्रभारी मंडी सहायक अवनीश काम्बोज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।
-गजेंद्र कुमार त्यागी, मंडी सचिव
No comments:
Post a Comment