यूपी बोर्ड और सीबीएसई के मेधावी बच्चे सम्मानित
मंत्री बलदेव औलख के हाथों शिक्षक भी सम्मानित
रामपुर। रेडिको खेतान की ओर से आयोजित किरन देवी मेमोरियल एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड में यूपी बोर्ड और सीबीएसई में दसवीं-12वीं के टॉपर्स को लैपटॉप बांटे गए। जिले के 23 स्कूलों के सौ से अधिक बच्चों को सम्मानित किया गया। लैपटॉप, चेक, प्रशस्ति पत्र पाकर जहां एक ओर बच्चों को चेहरे खिल गए। वहीं, उन बच्चों को इस लायक बनाने वाले गुरुजनों को भी शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
रामलीला मैदान स्थित उत्सव पैलेस में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बलदेव औलख, रेडिको खेतान के डायरेक्टर केपी सिंह और उच्च शिक्षा के पूर्व निदेशक डा. आरके बसलस ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन से किया। रेडिको की ओर से मंत्री बलदेव सिंह औलख, यूपी सहकारी निर्माण संघ के चेयरमैन सूर्य प्रकाश पाल, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी डा. विपिन ताडा और डा. बसलस को बुकें देकर स्वागत किया गया। इसके बाद मेधावियों को सम्मानित करने का सिलसिला शुरू किया गया। इस क्रम में सबसे पहले जिले की टॉप-10 लिस्ट में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप तथा तीन-तीन हजार रुपये के चेक दिए गए। इसके बाद आमंत्रित स्कूलों सभी टॉपर्स को ढाई-ढाई हजार रुपये के चेक देकर सम्मानित किया गया। बाद में स्कूलों के प्रधानाचार्याें को भी सम्मानित किया गया।
रेडिको की यह पहल सराहनीय: औलख
राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने छात्र-छात्राओं से और बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा जताते हुए बधाई दी। साथ ही कहा कि रेडिको की यह पहल सराहनीय है। यहां एक मंच पर विभिन्न बोर्ड के मेधावियों को बुलाकर सम्मानित किया जाता। इससे अन्य बच्चों में भी बेहतर करने की ललक पैदा होगी। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक सुरेंद्र राजेश्वरी ने किया। इस मौके पर अजय अग्रवाल, अलोक अग्रवाल, सुनील सिंह, विकास सक्सेना, इंदरपाल सिंह, विजय कुमार, आर के शर्मा, अमित पाण्डेय, विशाल शर्मा, मुदित जैन आदि मौजूद रहे।
---------------
एक नजर में
-23 यूपी बोर्ड/सीबीएसई के बुलाए गए थे मेधावी।-8 बच्चों को दिए गए लैपटॉप और तीन-तीन हजार के चेक।-100 से अधिक बच्चों को किया गया सम्मानित।-156500 रुपये के कुल चेक बांटे गए।
-रेडिको प्रतिभाओं के सम्मान में कभी पीछे नहीं रही। लगातार यह प्रयास है कि कोई भी प्रतिभा धनाभाव में न पिछड़े। हमने पिछले दिनों रिजल्ट आउट होते ही जिला टॉपर को बीटेक में कंपनी के खर्च पर दाखिला दिलाया है। आगे भी सामाजिक सरोकार के काम हम करते रहेंगे।
-केपी सिंह, डायरेक्टर रेडिको खेतान
मंत्री बलदेव औलख के हाथों शिक्षक भी सम्मानित
रामपुर। रेडिको खेतान की ओर से आयोजित किरन देवी मेमोरियल एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड में यूपी बोर्ड और सीबीएसई में दसवीं-12वीं के टॉपर्स को लैपटॉप बांटे गए। जिले के 23 स्कूलों के सौ से अधिक बच्चों को सम्मानित किया गया। लैपटॉप, चेक, प्रशस्ति पत्र पाकर जहां एक ओर बच्चों को चेहरे खिल गए। वहीं, उन बच्चों को इस लायक बनाने वाले गुरुजनों को भी शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
रामलीला मैदान स्थित उत्सव पैलेस में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बलदेव औलख, रेडिको खेतान के डायरेक्टर केपी सिंह और उच्च शिक्षा के पूर्व निदेशक डा. आरके बसलस ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन से किया। रेडिको की ओर से मंत्री बलदेव सिंह औलख, यूपी सहकारी निर्माण संघ के चेयरमैन सूर्य प्रकाश पाल, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी डा. विपिन ताडा और डा. बसलस को बुकें देकर स्वागत किया गया। इसके बाद मेधावियों को सम्मानित करने का सिलसिला शुरू किया गया। इस क्रम में सबसे पहले जिले की टॉप-10 लिस्ट में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप तथा तीन-तीन हजार रुपये के चेक दिए गए। इसके बाद आमंत्रित स्कूलों सभी टॉपर्स को ढाई-ढाई हजार रुपये के चेक देकर सम्मानित किया गया। बाद में स्कूलों के प्रधानाचार्याें को भी सम्मानित किया गया।
रेडिको की यह पहल सराहनीय: औलख
राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने छात्र-छात्राओं से और बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा जताते हुए बधाई दी। साथ ही कहा कि रेडिको की यह पहल सराहनीय है। यहां एक मंच पर विभिन्न बोर्ड के मेधावियों को बुलाकर सम्मानित किया जाता। इससे अन्य बच्चों में भी बेहतर करने की ललक पैदा होगी। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक सुरेंद्र राजेश्वरी ने किया। इस मौके पर अजय अग्रवाल, अलोक अग्रवाल, सुनील सिंह, विकास सक्सेना, इंदरपाल सिंह, विजय कुमार, आर के शर्मा, अमित पाण्डेय, विशाल शर्मा, मुदित जैन आदि मौजूद रहे।
---------------
एक नजर में
-23 यूपी बोर्ड/सीबीएसई के बुलाए गए थे मेधावी।-8 बच्चों को दिए गए लैपटॉप और तीन-तीन हजार के चेक।-100 से अधिक बच्चों को किया गया सम्मानित।-156500 रुपये के कुल चेक बांटे गए।
-रेडिको प्रतिभाओं के सम्मान में कभी पीछे नहीं रही। लगातार यह प्रयास है कि कोई भी प्रतिभा धनाभाव में न पिछड़े। हमने पिछले दिनों रिजल्ट आउट होते ही जिला टॉपर को बीटेक में कंपनी के खर्च पर दाखिला दिलाया है। आगे भी सामाजिक सरोकार के काम हम करते रहेंगे।
-केपी सिंह, डायरेक्टर रेडिको खेतान
No comments:
Post a Comment