Search This Blog

Tuesday, 31 July 2018

पीएम के अभियान का असर, रेडिको ने गोद लीं 11 बेटियां

पढ़ाई से लेकर रहने-खाने तक की सभी व्यवस्थाएं कीं
रुद्रपुर के एक स्कूल में कराया सभी बच्चियों का दाखिला
रामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रेरणा लेते हुए रेडिको खेतान ने 11 बेटियों को गोद लिया है। बिलासपुर और रुद्रपुर की सीमावर्ती इन बेटियों की पढ़ाई से लेकर खान-पान और रहने तक की सभी व्यवस्थाओं का खर्च कंपनी उठाएगी।
रेडिको खेतान के डायरेक्टर (आपरेशन)केपी सिंह ने बताया कि हम लोग सामाजिक सरोकारों में भी बढ़चढ़कर भूमिका निभाते हैं। चाहें वह भू-गर्भ जल स्तर बढ़ाने का अभियान हो या फिर प्रतिभाओं के सम्मान, उन्हें आगे बढ़ाने के काम हों। हमने स्कूलों में भी मैसेज किया हुआ है कि आर्थिक तंगी की वजह से कोई प्रतिभाशाली बच्चा पढ़ाई से नहीं रुकना चाहिए। ऐसा हो तो तत्काल उन्हें बताया जाए। इसी क्रम में पिछले दिनों इंटरमीडिएट के टॉपर को बीटेक में दाखिला दिलाया, अब बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के क्रम में 11 बेटियां गोद ली हैं।
----------------
सेवा प्रकल्प से मिली जानकारी
रेडिको खेतान के प्रबंधक प्रशासन इंद्रपाल सिंह बताते हैं कि बच्चियों की पढ़ाई के लिए दो साल से काम कर रहे हैं। सेवा प्रकल्प संस्था की ओर से संज्ञान में लाया गया था कि सीमावर्ती क्षेत्र की गरीब बेटियां पढ़ाई से वंचित हैं। जिस पर 11 बच्चियों को गोद लिया गया है। इनकी पढ़ाई से लेकर अन्य व्यवस्थाओं तक पर करीब 2.10 लाख रुपये व्यय होगा।
------------------
-हम चाहते हैं कि समाजिक कार्याें में जो भी सामथ्र्यवान लोग हैं, वे आगे आएं। ताकि, रामपुर की प्रतिभाएं आगे बढ़ सकें। गरीबी के कारण किसी की पढ़ाई नहीं रुकनी चाहिए।
-केपी सिंह, डायरेक्टर, रेडिको खेतान

No comments:

Post a Comment