Search This Blog

Monday, 17 April 2017

पूरी दुनिया जानती है पाकिस्तान आतंकवादी राष्ट्र: नकवी


केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अपने तीन दिवसीय दौरे पर रामपुर आए हुए हैं। बुधवार की सुबह शहर से करीब दस किलोमीटर दूर शंकरपुर स्थित उनके आवास पर उनसे राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय विभिन्न मुद्दों पर बात की, जिसका बड़ी बेवाकी से उन्होंने जवाब दिया। प्रस्तुत हैं उनसे बातचीत के संपादित अंश...।
 सवाल:पाकिस्तान आए दिन सीमा पर हमला होते हैं और हम अमेरिका की ओर मुंह ताकते हैं कि अमेरिका पाक को आतंकी राष्ट्र घोषित करे। हम संसद में खुद उसे क्यों नहीं आतंकी राष्ट्र घोषित करते?
जवाब: बिना घोषित किए ही पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवादी देश है। यही वजह है कि आज वह अलग-थलग पड़ गया है। पड़ोसी मुल्क बंग्लादेश और आफगानिस्तान भी उससे दूरी बनाए हैं।

सवाल: यह कैसे कह सकते हैं कि पड़ोसी देशों ने पाकिस्तान से दूरी बना ली है?
जवाब: आपने देखा होगा, सर्जिकल स्ट्राइक जब हुआ तब कोई भी देश उसकी हिमायत में नहीं आया। यह इस बात का सबूत है कि इस्लामिक कंट्री हों या यूरोपियन देश, सभी में पाकिस्तान की छवि अच्छी नहीं है।

सवाल: अभी कश्मीर में सीआरपीएफ के जवानों के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ, इस पर क्या कहेंगे?
जवाब: कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश हो या फिर इस तरह की घटनाएं। सभी का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। देश की सुरक्षा और आत्मसम्मान ने न कभी मोदी सरकार ने समझौता किया है और न ही करेंगे।

सवाल: बलूचिस्तान के सीएम का अभी दो दिन पहले बयान आया था कि हम पाकिस्तान के साथ भाई-भाई की तरह रहे हैं और रहेंगे, भारत की मदद नहीं चाहिए।
जवाब: दरअसल, बलूचिस्तान की सरकार पाकिस्तान के हाथों की कठपुतली है। दुनिया को बलूच के सीएम नहीं बल्कि, वहां की अवाम क्या चाहती है, उसे देखना होगा। पाक अधिकृत कश्मीर में जनता त्रस्त है और उसे आतंकी अपने लिए सबसे अधिक सेफ जोन समझते हैं।

सवाल: तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा पर चीन हमें आंखें दिखा रहा है, इस पर क्या कहेंगे?
जवाब: अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है। वहां के बारे में हमें चीन या किसी अन्य देश से कोई सर्टीफिकेट की जरूरत नहीं है।

सवाल: ईवीएम को लेकर विभिन्न राजनैतिक दल चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं, भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं?
जवाब: ये सब नकारात्मक सोच वाली पार्टियों के लोग ही कर रहे हैं और बाल की खाल निकाल रहे हैं। जबकि,  ऐसा करने वालों को सोचना चाहिए कि यह जनादेश का अपमान है।

सवाल: तेलंगाना में मुस्लिम आरक्षण को बढ़ाने की बात कही गई है, क्या यह सही है?
जवाब: धर्म के नाम पर आरक्षण की इजाजत संविधान भी नहीं देता। आरक्षण जातिगत आधार पर नहीं बल्कि, उनकी आर्थिक स्थिति के आधार पर होना चाहिए। हमारी सरकार गरीब, पिछड़ों, अति पिछड़ों के लिए काम कर रही है। बिना तुष्टिकरण के आखिरी व्यक्ति तक विकास पहुंचे, इस सोच पर काम हो रहा है। यही वजह है कि न सिर्फ भारत बल्कि, पूरी दुनिया में मोदी जी गरीबों के सच्चे हितैषी के रूप में उभर रहे हैं। जनता का भरोसा सरकार पर दिनोंदिन बढ़ रहा है।
 

No comments:

Post a Comment