प्रतिभा का सम्मान.....
राज्यमंत्री बलदेव औलख के हाथों सम्मानित हुए छात्र-छात्राएं150 बच्चों का उत्सव पैलेस में किया सम्मान, खिला चेहरा
रामपुर। रेडिको खेतान की ओर से मंगलवार को यूपी बोर्ड और सीबीएसई के मेधावी छात्र-छात्राओं पर धनवर्षा की गई। टॉपर्स को लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र दिए, वहीं अन्य मेधावियों को चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर बच्चों का चेहरा खिल गया।
उत्सव पैलेस में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख पहुंचे। जिनका रेडिको खेतान के डायरेक्टर ने अभिावादन किया। इसके बाद कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमें एक-एक कर मेधावी बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ मंच पर बुलाया गया और सम्मानित किया गया। बच्चों का सम्मान होने पर कई अभिभावकों की खुशी में आंखें भर आईं। इस दौरान बलदेव औलख ने कहा कि सरकार प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। औद्योगिक घरानों के लोग इस तरह के आयोजन कर रहे हैं, यह अच्छी बात है। सरकार भी इन बच्चों को आगे बढ़ने में पूरा सहयोग करेगी। केपी सिंह ने कहा कि डिस्टलरी से प्राप्त होने वाले राजस्व का कुछ भाग भी रामपुर में लगे तो रामपुर और तरक्की करेगा, जिस पर औलख ने उन्हें आश्वस्त किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मिलक, कलावती विद्यालय मिलक और सेंट मेरी को भी मेधावी छात्र-छात्राएं देने मे ंक्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया। अंत में औलख को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। संचालन इंद्रपाल सिंह और विकास सक्सेना ने किया।
इस मौके पर अजय अग्रवाल, देवेंद्र सिंह, आलोक अग्रवाल, सुनील सिंह, विजय कुमार, आरके शर्मा, अनूप कौशिक, अजय तोमर, अमित पांडेय आदि मौजूद रहे।
--------------------
किसे क्या मिला
-यूपी बोर्ड और सीबीएसई के दस टॉपर्स को दिए लैपटॉप।-सीजीपीए-10 लाने वालों को तीन-तीन हजार का चेक।
-यूपी बोर्ड के अन्य मेधावियों को भी प्रशस्ति पत्र के साथ चेक।
-डीएमए की सात बच्चियों को दस-दस हजार का चेक।
-जर्नलिज्म का कोर्स कर रही निर्धन छात्रा को 50 हजार का चेक
-कंपनी के मेधावी बच्चों को भी ढाई-ढाई हजार रुपये के चेक।
-कुल 150 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
-रेडिको खेतान हमेशा ही प्रतिभाओं के साथ खड़ी है। आज बहुत खुशी है कि रामपुर के होनहारों को सम्मानित किया गया। हमारी कंपनी नहीं चाहती कि धनाभाव में कोई प्रतिभाशाली बच्चा आगे बढ़ने से रुके। हम सदैव ऐसे बच्चों की मदद के लिए साथ हैं।
-केपी सिंह, डायरेक्टर रेडिको खेतान
No comments:
Post a Comment