रामपुर। कई दिन से शहर और आसपास के इलाके को अत्याधुनिक मशीन से सैनिटाइज करा रही रेडिको ने अब हॉट स्पॉट एरिया में अपनी टर्बो मिस्ट मशीन उतार दी है। सोमवार को हॉट स्पॉट आसरा कालोनी से लेकर चमरौआ तक को सैनिटाइज कराया गया।
समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही रेडिको खेतान के डायरेक्टर केपी सिंह बताते हैं कि पिछले सप्ताह टर्बो मिस्ट सेनिटाइज़र मशीन को रामपुर नगरीय क्षेत्र को सेनीटाइज़ करने के लिए आरम्भ किया था। सोमवार को चमरौआ क्षेत्र में हॉट स्पॉट होने की जानकारी प्राप्त हुई, तब तुरन्त ही टर्बो मिस्ट सेनिटाइज़र मशीन को चमरौआ भेजा गया है। इसके बाद आसरा कॉलोनी, मण्डी समिति, तहसील सदर, कोसी रोड इत्यादि को सेनिटाइज़ किया जाएगा।
सेवा भाव संग बांट दिया लाखों का सैनिटाइजर
रेडिको खेतान के डायरेक्टर केपी सिंह ने बताया कि रेडिको प्रशासन के साथ पूरी तरह से सहयोगात्मक बना हुआ है। प्रशासन को सेनिटाइजर की आपूर्ति की जा रही है। लाखों रुपयों का सैनिटाइजर अब तक बांटा जा चुका है। खूब पसंद आ रहा रेडिको में बना सैनिटाइजर गुणवत्ता के अनुसार रेडिको खेतान निर्मित 80 प्रतिशत एल्कोहल वाला हैण्ड सैनिटाइज़र बहुत पसंद किया चुका है। इसके साथ ही रेडिको खेतान ने 50 एम एल , 90 एम एल , 100 एम एल , 200 एम एल एवं 500 एम एल के फुटकर तथा 5 ली०, 10 ली०, 50 ली० एवं 250 ली० के थोक पैक बाजार में उतारे हैं जिनसे भारत देश के अनेकों भागों रेडिको खेतान द्वारा निर्मित हैण्ड सेनिटाइज़र की आपूर्ति की जा रही है। इसके साथ ही देश के अनेक भागों में रेडिको खेतान द्वारा निर्मित हैण्ड सेनिटाइज़र की आपूर्ति की जा रही है। जिसके कारण सेनिटाइज़र का उत्पादन तीव्र गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि उच्च गुणवत्ता के सेनिटाइज़र की आपूर्ति भारत भर में निर्बाध चलती रहे एवं हमारे देश को इसका आयात न करना पड़े।
हमें प्रसन्नता है कि रामपुर में टर्बो मिस्ट सेनिटाइज़र मशीन चला सके। इस मशीन में बड़ा टर्बो ब्लोअर लगा है जो सैनिटाइज़र की बूंदों को फुहार में बदलकर दूर तक स्प्रे कर देता है। विदेशों में टर्बो मिस्ट सेनिटाइज़र मशीन का बहुत अधिक प्रचलन है। टर्बो मिस्ट सेनिटाइज़र मशीन द्वारा स्प्रे, कोविड 19 संक्रमण के अंतिम पड़ाव के समय उसके विरुद्ध बहुत बड़ा उपाय सिद्ध होगा।
-केपी सिंह, डायरेक्टर आपरेशन, रेडिको
समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही रेडिको खेतान के डायरेक्टर केपी सिंह बताते हैं कि पिछले सप्ताह टर्बो मिस्ट सेनिटाइज़र मशीन को रामपुर नगरीय क्षेत्र को सेनीटाइज़ करने के लिए आरम्भ किया था। सोमवार को चमरौआ क्षेत्र में हॉट स्पॉट होने की जानकारी प्राप्त हुई, तब तुरन्त ही टर्बो मिस्ट सेनिटाइज़र मशीन को चमरौआ भेजा गया है। इसके बाद आसरा कॉलोनी, मण्डी समिति, तहसील सदर, कोसी रोड इत्यादि को सेनिटाइज़ किया जाएगा।
सेवा भाव संग बांट दिया लाखों का सैनिटाइजर
रेडिको खेतान के डायरेक्टर केपी सिंह ने बताया कि रेडिको प्रशासन के साथ पूरी तरह से सहयोगात्मक बना हुआ है। प्रशासन को सेनिटाइजर की आपूर्ति की जा रही है। लाखों रुपयों का सैनिटाइजर अब तक बांटा जा चुका है। खूब पसंद आ रहा रेडिको में बना सैनिटाइजर गुणवत्ता के अनुसार रेडिको खेतान निर्मित 80 प्रतिशत एल्कोहल वाला हैण्ड सैनिटाइज़र बहुत पसंद किया चुका है। इसके साथ ही रेडिको खेतान ने 50 एम एल , 90 एम एल , 100 एम एल , 200 एम एल एवं 500 एम एल के फुटकर तथा 5 ली०, 10 ली०, 50 ली० एवं 250 ली० के थोक पैक बाजार में उतारे हैं जिनसे भारत देश के अनेकों भागों रेडिको खेतान द्वारा निर्मित हैण्ड सेनिटाइज़र की आपूर्ति की जा रही है। इसके साथ ही देश के अनेक भागों में रेडिको खेतान द्वारा निर्मित हैण्ड सेनिटाइज़र की आपूर्ति की जा रही है। जिसके कारण सेनिटाइज़र का उत्पादन तीव्र गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि उच्च गुणवत्ता के सेनिटाइज़र की आपूर्ति भारत भर में निर्बाध चलती रहे एवं हमारे देश को इसका आयात न करना पड़े।
हमें प्रसन्नता है कि रामपुर में टर्बो मिस्ट सेनिटाइज़र मशीन चला सके। इस मशीन में बड़ा टर्बो ब्लोअर लगा है जो सैनिटाइज़र की बूंदों को फुहार में बदलकर दूर तक स्प्रे कर देता है। विदेशों में टर्बो मिस्ट सेनिटाइज़र मशीन का बहुत अधिक प्रचलन है। टर्बो मिस्ट सेनिटाइज़र मशीन द्वारा स्प्रे, कोविड 19 संक्रमण के अंतिम पड़ाव के समय उसके विरुद्ध बहुत बड़ा उपाय सिद्ध होगा।
-केपी सिंह, डायरेक्टर आपरेशन, रेडिको