अंतर्राष्ट्रीय स्प्रिट प्रतियोगिता में मिला डबल गोल्ड मैडल
सेनफ्रांसिस्को में हुई प्रतियोगिता में बढ़ाया देश का गौरव
रामपुर। पीएम मोदी के मेक इन इंडिया थीम पर आगे बढ़ते हुए रेडिको खेतान ने विश्वपटल पर रामपुर का नाम रौशन किया है। सेनफ्रांसिस्को में हुई अंतर्राष्ट्रीय स्प्रिट प्रतियोगिता में रामपुर में बनी ‘रामपुर सिंगल माल्ट’ स्प्रिट ने डबल गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया है।
रेडिको खेतान के लिए यह गर्व की बात है कि बीते वित्तीय वर्ष में ही उपभोक्ताओं के लिए लांच की गई ‘रामपुर सिंगल माल्ट’ ने अपने प्रथम वर्ष को पूरा करते ही रेडिको खेतान को विश्व की सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली कंपनियों की प्रतिस्पर्धा में न सिर्फ लाकर खड़ा किया बल्कि सबसे बड़ा पुरस्कार भी दिलवाया। अभी पिछले महीने ही ‘रामपुर सिंगल माल्ट’ को बेल्जियम में हुई अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता ‘मोंडे सेलेक्शन 2017 ग्राण्ड गोल्ड अवार्ड मिला है।
क्या कहते हैं अफसर
रेडिको खेतान के पिछले कई वर्षों की मेहनत है जिसके फलस्वरूप इस गुणवत्ता की सिंगल माल्ट हम उपभोक्ता के लिए प्रस्तुत कर सके। यह बहुत गर्व का विषय है कि रामपुर में निर्मित सिंगल माल्ट ने पूरे विश्व पटल की प्रतियोगिता में डबल गोल्ड , ग्राण्ड गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
-केपी सिंह, डायरेक्टर रेडिको खेतान
सेनफ्रांसिस्को में हुई प्रतियोगिता में बढ़ाया देश का गौरव
रामपुर। पीएम मोदी के मेक इन इंडिया थीम पर आगे बढ़ते हुए रेडिको खेतान ने विश्वपटल पर रामपुर का नाम रौशन किया है। सेनफ्रांसिस्को में हुई अंतर्राष्ट्रीय स्प्रिट प्रतियोगिता में रामपुर में बनी ‘रामपुर सिंगल माल्ट’ स्प्रिट ने डबल गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया है।
रेडिको खेतान के लिए यह गर्व की बात है कि बीते वित्तीय वर्ष में ही उपभोक्ताओं के लिए लांच की गई ‘रामपुर सिंगल माल्ट’ ने अपने प्रथम वर्ष को पूरा करते ही रेडिको खेतान को विश्व की सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली कंपनियों की प्रतिस्पर्धा में न सिर्फ लाकर खड़ा किया बल्कि सबसे बड़ा पुरस्कार भी दिलवाया। अभी पिछले महीने ही ‘रामपुर सिंगल माल्ट’ को बेल्जियम में हुई अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता ‘मोंडे सेलेक्शन 2017 ग्राण्ड गोल्ड अवार्ड मिला है।
क्या कहते हैं अफसर
रेडिको खेतान के पिछले कई वर्षों की मेहनत है जिसके फलस्वरूप इस गुणवत्ता की सिंगल माल्ट हम उपभोक्ता के लिए प्रस्तुत कर सके। यह बहुत गर्व का विषय है कि रामपुर में निर्मित सिंगल माल्ट ने पूरे विश्व पटल की प्रतियोगिता में डबल गोल्ड , ग्राण्ड गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
-केपी सिंह, डायरेक्टर रेडिको खेतान